‘जब हैरी मेट सेजल’ का डिस्को नंबर ‘बीच-बीच में’ रिलीज कर दिया गया है. यह एक डांस नंबर है, जिस पर आप दिल खोल का नाच सकते हैं.
सोमवार को शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और इम्तियाज अली ने मुंबई के तमाशा क्लब में गाने को लॉन्च किया. फिल्म के मेकर्स ने इस गाने को रिलीज करने का नया तरीका निकाला था और इसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया था.
गाने को अरिजीत सिंह, शाल्मली खोलगड़े ने गाया है. गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.
फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है. फिल्म में शाहरुख को सब हैरी कहकर पुकारते हैं. फिल्म में अनुष्का बबली गुजराती लड़की सेजल के किरदार में हैं. जब सेजल यूरोप में ट्रिप पर रहती हैं तब उनकी मुलाकात हरविंदर से होती है. फिर दोनों कैसे प्यार में पड़ते हैं- यही फिल्म की कहानी है.
इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे वरुण धवन और अनुष्का शर्मा, ये है बड़ी वजह…
इसके पहले शाहरुख और अनुष्का ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal