मुंबई: देशभर में दीपावली की धूम हैं. साथ ही साथ बॉलीवुड स्टार्स भी इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आय दिन किसी न किसी स्टार के घर दिवाली बैश का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को किंग खान शाहरुख के घर मन्नत में दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ, जहां उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. 
शनिवार रात शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने करीबियों के लिए दिवाली पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पार्टी में करण जौहर, फराह खान, डायरेक्टर आनंद एल राय, अर्जुन कपूर, संजय कपूर और कुछ अन्य गेस्ट मौजूद रहे.
वैसे, शुक्रवार को सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें शाहरुख खान शामिल हुए थे. लेकिन शाहरुख के घर रखी गई पार्टी में सलमान खान या उनके घर का कोई भी मेंबर नहीं नजर आया. हालांकि, इसके पीछे की वजह कोई नहीं जानता. हो सकता है सलमान खान फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ या टीवी शो ‘बिग बॉस 11’ की शूटिंग में बिजी हों, इसलिए वे शाहरुख के घर हुए जश्न में पहुंच नहीं पाए.
अर्पिता खान की पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान.
बता दें, आखिरी बार फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में नजर आए शाहरुख खान इन दिनों डायरेक्टर आनंद एल रॉय की अनाम फिल्म में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा होंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal