जब कोरोना वैक्सीन गरीबों को दी जाएगी, मुफ्त या पैसे के साथ : पूर्व सीएम अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार को एक बार फिर से BJP को अपने निशाने पर लिया है। पहले तो उन्होंने ‘भाजपा का कोरोना वैक्सीन लागू नहीं किया जाएगा’ कहकर टीकाकरण पर राज्यव्यापी बहस शुरू कर दी। अब बहस शुरू करने के बाद उनका कहना है कि, ‘जब कोरोना वैक्सीन गरीबों को दी जाएगी, मुफ्त या पैसे के साथ, यह सरकार बताएं।’

जी दरअसल यह बात अखिलेश यादव ने श्री राम पीजी कॉलेज, आदमपुर निगोह में पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती समारोह में कही। इस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। यहाँ सम्बोधन में उन्होंने कहा कि, ‘सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी में एक विदेशी देश से गरीबों को वापस लाने के लिए कुछ नहीं किया।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र से साइकिल और पैदल चले, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया जबकि सरकार के पास 90 हजार बसें हैं। अगर वही बसें सरकार चलातीं, तो लोग रास्ते में नहीं मरते।’

आगे अपने सम्बोधन में अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों की मदद नहीं की। समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन करती है।’ वैसे आप सभी को याद हो तो जब कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में खबर आई थी तब अखिलेश यादव ने कहा था वह BJP की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उस दौरान भी जमकर बहस हुई थी और उसके बाद भी अखिलेश यादव ने और भी कई बयान दिए थे। वहीँ उनके मंत्रियों ने भी वैक्सीन को लेकर विवादित बयान दिए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com