कई बार शारारिक संबंदो के दौरान आपका इस्तेमाल किया जाने वाला कॉन्डोम अगर महिला की योनि में फंस जाता है। ऐसे में कई मुसीबतों का समन करना पड़ता है। कुछ लोगों का कॉन्डोम इन्सर्ट करने के ठीक बाद ही फट जाता है या कॉन्डोम अंदर ही फंस जाता है तो यह असुरक्षित $क्स की श्रेणी में आ जाता है।
अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो डॉक्टर से सम्पर्क अवश्यक करना चाहिए, अगर आप गर्भ धारण करने की इच्छुक नहीं हैं। कॉन्डोम का अंदर फंस जाना उस स्थिति में होता है, जब पुरूष पूरी तरीके से स्खलित हो चुका होता है और उसका लिंग छोटा पड़ जाता है जिसकी वजह से कॉन्डोम सरक कर अंदर ही फंसा रह जाता है।
इस स्थिति से बचने का आसान तरीका है कि स्खलन के तुंरत बाद ही आप अपने पार्टनर से अलग हो जाएं या उससे पहले ही लिंग को योनि से बाहर निकाल लिया जाएं। महिला की योनि बहुत ही नाजुक हिस्सा होती है ऐसे में अगर कॉन्डोम अंदर ही रह जाता है तो उसे ऊपरी हिस्से से हल्के हाथों से धीरे-धीरे निकाल लेना चाहिए, ताकि उसे चोट न पहुँचें। अगर कॉन्डोम योनि से नहीं निकल पाता है तो तुंरत ही गायनोकोलॉजिस्ट के पास उसे ले जाएं।
अगर कॉन्डोम फट जाता है तो वीर्य योनि में चला जाता है और गर्भवती होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में इमरजेंसी गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करना चाहिए।