मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न’ में शामिल होकर मुंबई लौट आई हैं. बुधवार को उन्हें बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. आमतौर पर मीडिया को देख आराध्या डरी-सहमी से दिखाई देती हैं, लेकिन बुधवार को नजारा कुछ और ही था.
आराध्या ने न सिर्फ मीडिया के कैमरों के लिए पोज दिए, साथ ही अपनी हरकतों से वहां मौजूद सभी लोगों को लोटपोट किया. फ्लाइट से उतरने के बाद जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें क्लिक किया तो वे कैटवॉक करती दिखीं. जी हां, ऐश्वर्या और उनके साथ किसी करीबी ने आराध्या का हाथ पकड़ रखा था, लेकिन वह सीधे तरह से चलने को तैयार ही नहीं थी. मानो आराध्या रैम्प की जगह एयरपोर्ट पर कैटवॉक कर रही हों. मौके पर आराध्या के एक्सप्रेशन्स देखने लायक थे.
एयरपोर्ट पर आराध्या का कैटवॉक.
आराध्या और एश्वर्या.मेलबर्न से लौटीं ऐश्वर्या-आराध्या.
मालूम हो कि, मेलबर्न में आयोजित ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न’ में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के साथ फेडरेशन चौक पर तिरंगा फहराया था. इस दौरान मां-बेटी की यह जोड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ट्रेडिशन आउटफिट में नजर आई थीं. ऐश्वर्या को सफेद रंग के जरीदार अनारकली ड्रेस में देखा गया जबकि 5 साल की हो चुकीं आराध्या ने सफेद लहंगा चोली पहना था. पूरे फंक्शन के दौरान आराध्या मां के आगे-पीछे घूमती दिखीं, इसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें ऐश्वर्या के भाषण के दौरान आराध्या उनके आगे-पीछे घूम रही हैं.ऐश्वर्या के अलावा आईएफएफएम 2017 में मलाइका अरोड़ा, कोंकणा सेन, सुशांत सिंह राजपूत, करण जौहर जैसे कई सितारे शामिल हुए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal