विराट कोहली से मतभेद के कारण इस्तीफा देकर टीम इंडिया के हेड कोच रहे अनिल कुंबले सुर्खियों में हैं। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद से ही भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली सी मची हुई है।
अभी-अभी: प्रियंका चोपड़ा का सेक्स वीडियो हो गया लीक, बॉलीवुड संग हॉलीवुड में हलचल…
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पहले मीडिया से बात करते हुए विराट ने हालातों को सुधारने के अलावा कोच अनिल कुंबले के बारे में अपने विचार रखे। कोहली ने कहा, “जाहिर है कि अनिल (भाई) ने अपने विचार रखते हुए अपना फैसला ले लिया है और हम इसका सम्मान करते हैं।
अब कंडोम से मिलेगी मुक्ति, 12 महीने कीजिए सेक्स
कुंबले के इस्तीफे को लेकर कई प्रकार के कयास और अनुमान लगाए जा रहीं हैं, तो वहीं मीडिया ने भी रोज ही नई खबरें सामने आ रहीं है।कुंबले के बेहतरीन क्रिकेट करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग रही है। टीम इंडिया में ‘जंबो’ के नाम से मशहूर रहे महान स्पिनर कुंबले एक शादीशुदा महिला के साथ कर बैठे थे ये बड़ी गलती…जिसको सुनकर आप भी चौंक उठेगें।
अपने क्रिकेट करियर के दौरान अनिल कुंबले एक शादीशुदा महिला चेतना को दिल दे बैठे थे। चेतना के पहले पति एक बिजनेसमैन थे। वे अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी। उन्होंने अपने पति का घर छोड़कर एक ट्रेवल एंजेसी में काम करना शुरू कर दिया था। यहीं उनकी मुलाकात कुंबले से हुई। हालांकि चेतना का प्यार और रिश्ते पर से विश्वास उठ चुका था । इस वजह से कुंबले को उन्हें मनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
चेतना ने पहले पति को तलाक देने के बाद 1 जुलाई 1999 को कुंबले से शादी कर ली। हालांकि, चेतना की पहली शादी से उन्हें एक बच्ची भी थी जिसका नाम है आरुणी। कुंबले ने आरुणी को भी अपना लिया। हालांकि, आरुणी की कस्टडी के लिए कुंबले की वाइफ को कोर्ट के सालों चक्कर काटने पड़े। आरुणी के अलावा अनिल और चेतना के दो बच्चे (बेटा मयस और बेटी स्वास्ति) हैं। कुंबले का प्यार सभी बच्चों के लिए बराबर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal