बलिया के उभांव थाना के कतरासो गांव में बीते शुक्रवार रात जन्मदिन की पार्टी में हुई मामूली सी बात पर हंगामा हो गया. वहीं उसके बाद जमकर मारपीट हुई और चाकूबाजी में दो लोगों की मौत हो गई वहीं इस दौरान छह लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने सात नामजद आरोपितों में से छह को गिरफ्तार किया है और एक घायल आरोपित समेत सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने आज यानी शनिवार सुबह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ”कतरासो गांव में नंदकिशोर राम की बेटी सुनीता के पांच वर्षीय बेटे कार्तिक का जन्मदिन मनाया जा रहा था. कार्तिक के मामा सुनील ने जन्मदिन के दौरान पटाखा छोड़ा, तभी पटाखों के कुछ अंश बड़े पिता धुरंधर के होंठ पर जा लगे. यह देख वहां धुरंधर की बहू सुनीता पहुंच गई और उसने सुनील की बहनों व मां से गाली-गलौज शुरू कर दी और इनमें हाथापाई होने लगी. लोगों ने बीच-बचाव किया. इसके बाद सुनीता अपने घर चली गई और फोन कर अपने मायके बहुताचक से पिता व भाइयों को बुलाया.”
इसी के साथ आगे उन्होंने कहा ”पिता के आते ही सुनीता के भाई व पिता ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान चाकूबाजी भी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बेल्थरारोड अस्पताल ले जाया गया, जहां धुरंधर के बड़े भाई सुभाष की मौत हो गई. जबकि बेल्थरारोड से जिला अस्पताल के लिए रेफर किए गए धुरंधर के पड़ोसी रामाश्रय राम की मौत रास्ते में ही हो गई. एक पक्ष से छह अन्य भी घायल हुए हैं. वहीं सात नामजद आरोपितों में से भी नंदलाल घायल हुआ है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. जबकि मृत सुभाष के पक्ष से संजय, गौतम, रवीना व संध्या का उपचार बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.”
वहीं आगे बात बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ”इस वारदात में सात लोगों को नामजद किया गया है. जिसका मुकदमा दर्ज कर सुनीता, विनय, राजमंगल, अजीत, धुरंधर व सविता को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपित का इलाज चल रहा है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.”