शिल्पा Shetty के पिता सुरेंद्र शेट्टी का आज जन्मदिन है। आपको बता दें कि इसी साल अक्टूबर में इनका Heart Attack पड़ने से निधन हो गया था।
आपको बता दे कि शिल्पा अपने पिता से इतना प्यार करती थी कि हर काम करने से पहले अपने पिता को पूछती थीं और उनकी सलाह लेने के बाद ही अपने काम की शुरूआत करती थीं।
शिल्पा ने जन्मदिन के मौके पर अपने पिता को याद करके एक फोटो twitter पर शेयर की और लिखा कि ‘आप हमेशा हम सबके दिलों में रहेंगे, आपकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता’।
इतना ही नहीं आपको बता दे कि शिल्पा आज भी अपने पापा की बताई गई बातों पर अमल करती हैं और हर काम करने से पहले अकेले जा कर सोचतीं है कि अगर इस वक्त पापा होते तो क्या कहते। जिसके बाद वो वहीं करती हैं।
एक बात तो है शिल्पा की जिंदगी में उनके पिता की कमी कोई पूरा तो नहीं कर सकता लेकिन हां उनकी कहीं हुईं बातों को अपनाकर जरूर अमल में लाया जा सकता है।