भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज अपना जन्मदिन मना रहे है। रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र में हुआ था। रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान भी हैं।
क्रिकेट में शुरुआत- अजिंक्य रहाणे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत किया था। 2007-08 के सत्र में रहाणे ने अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की और 100 प्रथम श्रेणी पारी के बाद 62.04 के औसत बनाया था। 31 अगस्त 2011 को मैनचेस्टर में उसकी T20 शुरुआत की और उस मैच में 61 रन बनाए और सितंबर 2011 में अपने कैरियर की शुरुआत पर एक दिवसीय मैच में 40 रन बनाए। रहाणे का फर्स्ट क्लास डेब्यू भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान में हुआ था। सितंबर 2007 में उन्होंने मुंबई की ओर से कराची अरबन के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। ये मैच कराची में खेला गया था। मोहम्मद निसार ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास चैंपियन टीमें आपस में भिड़ी थीं।