जनता से एकजुट रहने की अपील: संगकारा

ईस्टर पर्व के मौके पर हुए बम धमाकों के बाद वहां रहने वाले मुसलमानों के खिलाफ हिंसा छिड़ गई है. कई कस्बों में मस्जिदों और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. इस हिंसा में घायल 45 साल के मुस्लिम शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कई कस्बों में फैल रही इस हिंसा के चलते रविवार को पूरे श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सरकार के साथ-साथ श्रीलंका के नागरिक भी इस हिंसा के बढ़ने से चिंतित हैं. कुमार संगकारा ने घटना पर अफसोस जाहिर किया है. संगकारा ने ट्वीट कर लिखा है कि अगर हम हिंसा और नफरत में खुद को धकेल देते हैं तो हम अपना देश खो देते हैं. संगकारा ने श्रीलंका की जनता से एकजुट रहने की अपील करते हुए शांति बरतने के लिए कहा. साथ ही कहा कि शर्मनाक और विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे में न पड़ें और एक दूसरे को सुरक्षित रखें. संगकारा ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में ही आगे बढ़ते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com