रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का नया गाना ‘फिर वही’ रिलीज हो गया है. यह गाना रणबीर कपूर और उनके ऑनस्क्रीन पिता के रिश्ते पर फिल्माया गया है.
फिर भी गाना फिल्म में बाकी रिलीज हुए गानों से बिलकुल अलग है. इससे पहले फिल्म के तीन गाने ‘उल्लू का पट्ठा’ , ‘गलती से मिसटेक’ और ‘झुमरी तिलैया’ रिलीज हो चुके हैं. ये तीनों ही गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. फिर भी गाने रणबीर के पिता के किरदार में सासवती चटर्जी नजर आ रहे हैं. गाने में रणबीर को अपनी पिता संग बचपन की यादों में खोते हुए देखा जा सकता है.
इस गाने को गाया है अरिजीत सिंह ने और इसे कंपोज किया है प्रीतम ने. ‘जग्गा जासूस’ रणबीर कपूर की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है. इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट किया है. जारी ट्रेलर में फिल्म के प्लॉट में फिल्म की एक ऐसी कहानी की ओर इशारा किया गया है जिसमे रणबीर के पिता को मिसिंग हैं और रणबीर जिंदगी के इस सवाल के जवाब को खोजने निकले हैं.
शाहरुख खान का पाकिस्तान के प्रति फिर उमड़ा प्यार, दान में दिए 45 करोड़ रुपये जरुर देखे ये विडियो…
जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज हो रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal