New Delhi: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसमें अपनी ही बहन की मौत का लाइव वीडियो बड़ी बहन ने बनाया है।फ्लोर टेस्ट के दौरान हंगामा, तेजस्वी बोले- हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त करते
उसकी बहन की उस घटना में मौत हो गई, जिसके बाद उसे भी जेल की हवा खानी पड़ी। जी हां, 18 साल की एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर अपनी 14 साल की बहन की मौत की लाइव स्ट्रीमिंग की। उसे अपनी बहन की जान लेने के आरोप में जेल भेज दिया गया है। उधर, छोटी बेटी की मौत से दुखी पिता अपनी बड़ी बेटी के लिए भी चिंतित है। पिता का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी के हाथों जो हादसा हुआ है, वह उसे लेकर काफी बुरा महसूस कर रही है, उसे मदद चाहिए। यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया में हाल ही में घटी है और यह विडियो खासा वायरल हो चुका है।
वीडियो में दिख रहा है कि 18 साल की ऑबडूलीया सान्चेज कार चलाते हुए म्यूजिक सुन रही थीं और खुद भी गुनगुना रही थीं और इसका विडियो वह अपने मोबाइल रिकॉर्ड भी करती जा रही थीं। उनके साथ कार में पीछे उनकी 14 साल की छोटी बहन जैकलीन और 14 साल की ही दूसरी लड़की मनुएला सेजा बैठी थी। तभी कार का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क से नीचे उतर गई। इसके बाद विडियो में लड़कियों के चीखने की आवाजें आने लगीं और इस बीच ऑबडूलीया कार को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थीं।
फिर जब कैमरा फोकस होता है तब जैकलीन की लाश झाड़ियों में पड़ी दिख रही थी और ऑबडूलिया उन्हें उठाने की कोशिश कर रही थीं। इस बीच ऑबडूलिया कहती जा रही थीं, ‘मेरी बहन मर रही है… मैंने कभी नहीं चाहा था कि हमारे साथ यह हो… मुझे पता है कि मैं इसके बाद जेल जाने वाली हूं… लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता… भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे… मुझे माफ कर देना बेबी.. मैंने तुम्हें मारना नहीं चाहा था स्वीटी… स्वीटी प्लीज उठो… प्लीज उठ जाओ… उठो स्वीटी… उठो…।’
इस बीच मनुएला को हाथ हिलाकर मदद मांगते भी देखा जा सकता है। उनके पैर में भी काफी चोट आई थी लेकिन वह ऑबडूलिया को इस हादसे का जिम्मेदार नही मानतीं। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मनुएला का कहना है कि इस हादसे के लिए वह किसी से नाराज नहीं हैं और न ही किसी को दोषी ठहरा रही हैं। जैकलीन अगर जिंदी होतीं तो बीते रविवार अपना 15वां जन्मदिन मनातीं। फिलहाल ऑबडूलिया जेल में हैं और उनका परिवार सदमे में क्योंकि उनकी एक बेटी की मौत का कारण दूसरी बेटी है।