सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को लाइमलाइट में रहना खूब आता है। सुहाना बी टाउन सेलेब्रिटीज के बच्चों में सबसे ज्यादा फेमस हैं। सुहाना खान क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में देश लौटी हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सुहाना फैमिली के साथ नई दिल्ली में शादी अटेंड कर रही हैं। सुहाना अपने किसी रिलेटिव की वेडिंग अटेंड करने राजधानी आई हैं, मौके पर उनकी मां गौरी खान भी मौजूद हैं। 17 साल की सुहाना के फैन क्लब ने इस वेडिंग की कई तस्वीरें साझा की है। 
सुहाना ने जो ड्रेस पहनी हैं वो बेहद खूबसूरत है। एक फंक्शन के दौरान उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना। अपने लुक को उन्होंने ओपन हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप से कम्पलीट किया। 

मुंबई के धीरुभाई अंबानी स्कूल से दसवीं पास करने के बाद सुहाना आगे की पढ़ाई लंदन के स्कूल में कर रही हैं। पिता की तरह सुहाना भी अपना करियर बॉलीवुड में बनाना चाहती हैं। वह एक्टिंग का शौक रखती हैं। स्कूल कॉम्पटिशन में वह अपनी एक्टिंग की कला दिखा चुकी हैं।

हालांकि, सुहाना की कुछ तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल भी किया। एक तस्वीर में सुहाना ने ब्लैक कलर के छोटे कपड़े पहने हुए हैं। ट्रोलर्स धर्म की दुहाई देने लगे। कुछ ने तो सुहाना को सही तरीके से कपड़े पहनने की सलाह तक दे डाली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal