छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी कारवाई, 13 IAS और 3 जिलों के कलेक्टर का हुआ ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासिक सेवा संवर्ग के 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। सोमवार को महानदी भवन, नवा रायपुर से आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक, रवि मित्तल को जशपुर का कलेक्टर बनाया गया। वो अब तक रायपुर जिला पंचायत में सीईओ थे। इसी प्रकार बालोद के कलेक्टर कुलदीप शर्मा और विनय कुमार कोरिया के कलेक्टर होंगे। कई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) भी बदल दिए गए हैं। 

2008 बैच के अफसर राजेश सिंह राणा प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम को विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ करते हुए संचालक राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) तथा मिशन संचालक राज्य साक्षता मिशन का अतिरिक्त प्रभार, रितेश कुमार अग्रवाल कलेक्टर जशपुर को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड, गौरव सिंह कलेक्टर बालोद से संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कुलदीप शर्मा कलेक्टर कोरिया से कलेक्टर बालोद जिला, विनय कुमार लंगेह सीईओ जिला पंचायत सरगुजा से कलेक्टर कोरिया ट्रांसफर किया गया है।

आकाश सीईओ रायपुर, रोहित आयुक्त भिलाई नगर निगम 
रवि मित्तल सीईओ जिला पंचायत रायपुर से कलेक्टर जशपुर, आकाश छिकारा सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा से सीईओ जिला पंचायत रायपुर, रोहित व्यास सीईओ जिला पंचायत बस्तर से आयुक्त नगर निगम भिलाई, कुणाल दुदावत सीईओ जिला पंचायत कोरिया से आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, ललितादित्य नीलम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा, विश्वदीप अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद से सीईओ जिला पंचायत सरगुजा, सुश्री नम्रता जैन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली महासमुंद से सीईओ जिला पंचायत कोरिया, अमित कुमार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुंगेली से सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com