छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ है। राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के 39 अफसरों को जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। सबसे बड़ा फेरबदल सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिला दुर्ग में हुआ है। यहां के एएसपी सिटी संजय ध्रुव का तबादला रायगढ़ जिले में कर दिया गया है। अब उनकी जगह राजनांदगांव जिले के एएसपी संजय महादेवा कमान संभालेंगे। रायपुर के एएसपी सिटी की जिम्मेदारी अब सुखनंदन राठौर की जगह अभिषेक महेश्वरी संभालेंगे। 11 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक रायगढ़ जिले के एएसपी लखन पटले को राजनांदगांव जिले का एएसपी बनाया गया है। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अतिरिक्त प्रभार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस पुलिस मुख्यालय रायपुर बनाया गया है। एएसपी बलौदाबाजार पीतांबर पटेल को एएसपी प्रोटोकॉल रायपुर बनाया गया है। सचिंद्र चौबे एएसपी पीटीएस बोरगांव से एएसपी बलौदाबाजार, लालचंद मोहले सिटी एसपी माना रायपुर से अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, कौशलेंद्र पटेल सिटी एसपी छावनी दुर्ग से उप पुलिस अधीक्षक चिटफंड और वित्तीय कंपनियों के नियंत्रण प्रकोष्ठ रायपुर रेंज ट्रांसफर किए गए हैं।
मंजूलता महासमुंद, अमित राजनांदगांव, लितेश कोंडागांव गए
अभिषेक झा डीएसपी मुख्यालय दुर्ग से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी वाड्रफनगर, स्नेहिल साहू सिटी एसपी कोतवाली बिलासपुर से अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़, मंजूलता बाज सिटी एसपी सिविल लाइन बिलासपुर से डीएसपी महासमुंद, अमित पटेल डीएसपी चिटफंड और वित्तीय कंपनियों के नियंत्रक प्रकोष्ठ रायपुर रेंज से सिटी एसपी राजनांदगांव, योगेश साहू सिटी एसपी कोरबा से सिटी एसपी कोतवाली रायपुर, सुश्री लितेश सिंह सिटी एसपी दर्री कोरबा से डीएसपी कोंडागांव, दिनेश सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ से डीएसपी क्राइम रायपुर, अभिषेक केशरी अनुविभागीय अधिकारी कुरुद धमतरी से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली, कृष्णा पटेल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से अनुविभागीय अधिकारी कुरुद धमतरी भेजे गए गए हैं।
नेहा धमतरी, विश्वदीपक कोरबा, चित्रा का रायपुर तबादला
मणिशंकर चंद्रा अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव से डीएसपी मुख्यालय दुर्ग, नेहा पवार डीएसपी बीजापुर से डीएसपी धमतरी, राजीव शर्मा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बेमेतरा से सिटी एसपी उरला रायपुर, विश्वदीपक त्रिपाठी सिटी एसपी उरला से सिटी एसपी कोरबा, आशा कुमारी डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर से डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर, प्रतिभा चंद्रा डीएसपी कोंडागांव से अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा, चित्रा वर्मा डीएसपी कांकेर से डीएसपी मुख्यालय रायपुर, अनिल विश्वकर्मा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी वाड्रफनगर से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी फरगांव, अभिनव उपाध्याय अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुटरु जिला बीजापुर से सिटी एसी रायगढ़, ज्योत्सना चौधरी डीएसपी बलरामपुर से डीएसपी अजाक रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रभात डोंगरगढ़, कपिल किरंदुल और सतीश दुर्ग भेजे गए
प्रभात पटेल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगढ़ से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगढ़, कपिल चंद्रा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबाहरा से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी किरंदुल दंतेवाड़ा, सतीश ठाकुर डीएसपी ट्रैफिक रायपुर से डीएसपी ट्रैफिक दुर्ग, गुरजीत सिंह डीएसपी ट्रैफिक दुर्ग से डीएसपी ट्रैफिक रायपुर, कर्णकुमार उइके अनुविभागीय पुलिस अधिकारी किरंदुल दंतेवाड़ा से सिटी एसपी दल्लीराजहरा, मनोज तिर्की सिटी एसपी दल्लीराजहरा से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बेमेतरा, विकास पाटले अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुटरू बीजापुर, बिंदराज डीएसपी ट्रैफिक रायपुर से डीएसपी ट्रैफिक दुर्ग, कामता प्रसाद दीवान डीएसपी ट्रैफिक रायपुर से डीएसपी ट्रैफिक अंबिकापुर, कल्पना वर्मा डीएसपी मुख्यालय महासमुंद से सिटी एसपी माना रायपुर ट्रांसफर किया गया है।