छत्तीसगढ़ में CRPF के एक जवान ने खुद को मारी गोली

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सीआरपीएफ के एक सहायक उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बटालियन के एएसआई उदयवीर सिंह ने बुधवार दोपहर बिंद्रानावागढ़ थाना क्षेत्र के दर्रीपारा गांव में अर्धसैनिक बल के शिविर में यह चरम कदम उठाया।

गोली की आवाज सुनकर सिंह के सहकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें खून से लथपथ पाया। अधिकारी के अनुसार उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सिंह उत्तर प्रदेश से थे, उन्होंने कहा, यह निर्धारित करने के लिए एक जांच चल रही है कि उन्हें इस तरह के कठोर कदम उठाने के लिए क्या प्रेरित किया। सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए रायपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिले में तैनात किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com