छत्तीसगढ़ में सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार पत्रकारों के लिए लगातार बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ मीडिया कर्मी मानदेय, पत्रकार कल्याण कोष से प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता और पत्रकारों की सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि की है। सरकार के जनसंपर्क विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की पात्रता और प्रावधानों में संशोधन कर ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को इनके दायरे में लाया जा रहा है। प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए पिछले वर्ष ही वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि को पांच हजार रूपए से बढ़ाकर दस हजार रुपए प्रति माह किया है। अधिमान्यता नियमों में संशोधन कर विकासखंड स्तर के पत्रकारों के लिए भी अधिमान्यता का प्रावधान किया गया है।
पत्रकार कल्याण कोष से जरुरतमंद पत्रकारों को आर्थिक सहायता की सीमा को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए किया गया है। राज्य शासन के श्रम विभाग ने पत्रकारों के हित में उनकी सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का आदेश जारी किया है।