बुधवार को जिले में खांड़ा डैम टूटने से लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। बांध टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। यहां लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले यहां इंजीनियर आए थे और उन्हें बांध की खस्ता हालत के बारे में भी बताया गया था लेकिन इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

एक किसान ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया, “कुछ समय पहले सरकारी इंजीनियर द्वारा सर्वे किया गया था। इस दौरान हमने उन्हें बांध की जीर्ण-शीर्ण स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन इसके लिए कोई उपाय नहीं किए गए। मेरी पूरी फसल पानी के कारण बर्बाद हो गई है। अब इसका हर्जाना मुझे कैसे दिया जाएगा।”
बता दें कि इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department, IMD) ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश और तूफान की आशंका जताई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal