छठ पूजा में लोगों को शुभकामनाएं देने बाइक से निकले गोविंद नगर क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी सोमवार को बिना हेलमेट लगाए दिखे थे। यातायात नियमों का यह उल्लंघन जब मीडिया में सुर्खियां बना तो रविवार को उन्होंने खुद हेलमेट न लगाने का चालान करवा लिया। मगर तस्वीरों में वह जो बाइक चला रहे थे, चालान फार्म में उसकी बजाय दूसरी बाइक का नंबर दर्ज है।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि दोनों बाइक परिवार की हैं। जिस बाइक नंबर पर उन्होंने चालान करवाया है, पहले उसे ही चला रहे थे, वह खराब हो गई थी। इसलिए दूसरी बाइक चलाई थी। चूंकि उन्हें हेलमेट न लगाने का दंड भुगतना था। इसलिए उन्होंने एक बाइक पर चालान करवा लिया है। नियमों में आस्था के कारण उन्होंने खुद चालान करवाया है। उधर, उनके साथ ही बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले उप्र उद्योग व्यापार संगठन के कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष ब्रह्म कुमार त्रिपाठी ने भी खुद जाकर चालान करवाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal