चौथी मंजिल से गिरा 14 महीने का बच्चा, फिर हुआ कुछ ऐसा जानकर खा जाओगे चक्कर

इसे केवल चमत्कार ही कहा जा सकता है, जब 14 महीने का बच्चा घर की चौथी मंजिल से गिर जाता है लेकिन उसके बावजूद उसकी जान बच जाती है। मुंबई के गोवंडी इलाके में गुरुवार सुबह हुई यह घटना 14 महीने के अर्थव बारकडे के साथ हुई। वह लिविंग रूम में खेल रहा था और सुबह 8.45 बजे स्लाइडिंग फ्रेंच विंडो से गिर गया।

बीएस देवांशी रोड पर गोपी कृष्ण बिल्डिंग में यह घटना हुई जब बच्चे की दादी ने सुखाने के लिए रखे गए कपड़े उठाने गई लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया कि खिड़की अच्छे से बंद नहीं हुई। चूंकि उस खिड़की में कोई सेफ्टी ग्रिल नहीं थी, तो अर्थव खिड़की पर चढ़ गया और बाहर गिर गया। बच्चे के पिता अजीत और पूरा परिवार नीचे दौड़ा।

आश्चर्य की बात तो यह थी कि एक साल का अथर्व जमीन पर नीचे पड़ा था और उसके पास पेड़ की एक शाखा भी थी। जल्दी ही उन्हें समझ आया कि अथर्व खिड़की के नीचे लगे पेड़ पर गिरा था। पेड़ की शाखा नीचे झुक गई और इस शाखा से फिसलते हुए वह जमीन पर गिरा।

अथर्व के पेरेंट्स उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए लेकिन बाद में उसे मुलुंड में फोर्टिस अस्पताल शिफ्ट किया गया जहां उभी उसे आईसीयू में रखा गया है। सीनियर इंस्पेक्टर शशिकांत माने ने मीडिया को बताया कि बच्चे को होंठ पर और एक पैर में चोट आई है लेकिन हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पेड़ के कारण बच्चे के गिरने के प्रभाव में कमी आई और उससे उसकी जान बच गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com