आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया गया। मां बगलामुखी के दरबार में शत्रु नाशक हवन किया गया।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच आज दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी। भारत न्यूजीलैंड को हराकर जीत दर्ज करे इस कामना को लेकर मप्र की धार्मिक नगरी उज्जैन में अनुष्ठान का दौर जारी है।
टीम इंडिया की जीत के लिए महाकाल मंदिर में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ और महाआरती कर भगवान गणेश से जीत की कामना की गई। वहीं, मां बगलामुखी के दरबार में शत्रु नाशक हवन किया गया। मिर्ची की आहुतियां देकर मां बगलामुखी से प्रार्थना की जा रही है कि भारत न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीते।
51 पुजारियों ने किया मिर्ची यज्ञ
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर है। भारत और न्यूजीलैंड के इस महामुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत की कामना के लिए विशेष पूजन और यज्ञ किया जा रहा है। उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में 51 पुजारियों ने मिर्ची यज्ञ किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भी शामिल हुए।
भृतहरि गुफा के गादीपति महंत पीर रामनाथ महाराज के नेतृत्व में हुए इस अनुष्ठान में विशेष रूप से लाल मिर्च, हल्दी, सरसों और नारियल जैसी सामग्री अर्पित की गई। इस विशेष यज्ञ में पुजारियों और बटुकों ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें हाथ में लेकर प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद क्रिकेट प्रेमियो ने तिरंगा लेकर पूजन किया।
शत्रु पर विजय पाने किया जाता है ऐसा यज्ञ
भृतहरि गुफा के महंत पीर रामनाथ महाराज ने बताया कि मां बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए यह अनुष्ठान किया गया, जिससे भारतीय टीम को जीत का आशीर्वाद मिले। उन्होंने कहा कि शत्रु पर विजय पाने के लिए इस प्रकार के यज्ञ का विशेष महत्व होता है। हमने मां बगलामुखी से प्रार्थना की है कि भारतीय टीम को विजयश्री प्राप्त हो।
सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में अथर्वशीर्ष का पाठ
श्री महाकालेश्वर मंदिर में विराजित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भारत की जीत की कामना को लेकर श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया गया। इस दौरान श्री गणेश के समक्ष भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फोटो को रखकर भारतीय टीम की जीत की कामना की गई। मंदिर के पुजारी पंडित दिलीप उपाध्यक्ष चम्मू गुरु ने बताया कि हमें पूरा विश्वास है कि सिद्धि विनायक का आशीर्वाद टीम इंडिया के साथ रहेगा और चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा होगा। सभी ने मिलकर भगवान गणेश से भारत की जीत की प्रार्थना की है। भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।