चूहे के चक्कर में हवालात में पहुंचा दुकानदार

Untitled-7(66)यहां चूहे के चक्कर में एक दुकानदार पुलिस हवालात में पहुंच गया। दरअसल उसने पिंजरे में फंसे चूहे को सरकारी रेस्ट हाउस परिसर में छोड़ दिया था। इस पर वहां मौजूद एसडीएम की नजर उस पर पड़ गई।

इसके बाद उसे भाग रहे चूहे को दबोच कर दोबारा पिंजरे में बंद करना पड़ा और फिर तीन घंटे हिरासत में गुजारने पड़े। बाद में अन्य दुकानदारों ने जाम लगातार उसे छुड़वाया।
सफीदों सब्जी मंडी के पास किराने की दुकान करने वाला विजय जैन ने चूहों से बेहद परेशान था। उसने चूहों को पकड़ने के लिए दुकान में पिंजरा लगाया। बृहस्पतिवार सुबह पिंजरे में एक चूहा फंस गया। इसके बाद विजय पिंजरा लेकर सरकारी रेस्ट हाउस के पास गया चूहे को उसके परिसर में छोड़ दिया। इसी दौरान वहां मौजूद एसडीएम जगनिवास की नजर उस पर पड़ गई।
इस पर एसडीएम ने तत्काल विजय को चूहे को पकड़ने को कहा। विजय ने किसी तरह चूहे को दोबारा पकड़कर पिंजरे में कैद कर लिया। इसके बाद भी एसडीएम की नाराजगी दूर नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस विजय को पकड़कर थाने ले आई और तीन घंटे तक बैठाए रखा। इसकी भनक अन्य दुकानदारों को लगी तो उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। मामला बढ़ा तो पुलिस ने विजय को छोड़ दिया।
एसडीएम जगनिवास का कहना है कि दुकानदार विजय ने सरकारी रेस्ट हाउस में चूहा छोड़ा था। उसकी वजह से सरकारी नुकसान हो सकता था। ऐसा करना गलत था और इसीलिए यह कार्रवाई की गई। जिन लोगों ने जाम लगाया है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com