सिद्धू के प्रचार करने पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे का बैन लगाया है. बिहार के कटिहार में जनता को संबोधित करते हुए दिए गए बयान को लेकर सिद्धू पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. बीजेपी ने सिद्धू के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी. मंगलवार सुबह 10 बजे से चुनाव आयोग की रोक लागू हो जाएगी. इस दौरान सिद्धू न ही किसी रैली को संबोधित कर पाएंगे, न ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएंगे और न ही किसी को इंटरव्यू दे पाएंगे.