चीन में चिकित्‍साकर्मी करेंगे बच्‍चों की देखभाल क्‍योंकि उनके पैरेंट्स को रखा गया अलग…

 सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक वीडियो चल रहा है जिसमें स्‍पष्‍ट दिख रहा है कि दो चिकित्‍साकर्मी बच्‍चों की देखभाल करेंगे क्‍योंकि उनके पैरेंट्स को अलग रखा गया है। बता दें कि चीन का हुबेई ही वह प्रांत है जहां से कोरोनावायरस की उत्‍पत्ति हुई और यह दुनिया के करीब 20 देशों में फैल चुका है। कोरोनावायरस के नित नए मामले सामने आते जा रहे हैं।

चीन के एक अग्रणी मीडिया आउटलेट ने इस वीडियो को साझा किया और इसे कैप्‍शन दिया- Heart warming Moments। ये चिकित्‍साकर्मी देश में अभी सुर्खियों में हैं। उनके इस त्‍याग और साहसी कार्य की सराहना की जा रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बौछार होने लगीl एक यूजर ने लिखा, ‘मुश्किल समय में इतने अच्‍छे तरीके से केयरिंग! हम सब तुम्‍हारे साथ हैं चीन!’

एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘चीन के लिए इसे कंट्रोल करना आसान नहीं है।’ एक पोस्‍ट में लिखा गया है कि ‘मैं अपने देश के चिकित्‍साकर्मियों पर विश्‍वास करता हूं। चीन में अभी चिकित्‍साकर्मी वास्‍तविक हीरो हैं। बहुत बहुत धन्‍यवाद।’

ग्‍लोबल टाइम्‍स के अनुसार, दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में 22 वर्षीय महिला में COVID19 यानि कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई। संक्रमण के लक्षण उस महिला में 19 दिनों के ऑब्‍जर्वेशन के बाद दिखाई दी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से दुनिया के कई देशों तक फैले घातक कोरोना वायरस का अधिकारिक नाम COVID19 रखा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि यह नई बीमारी दुनिया के सामने बड़ा खतरा बनी हुई है।

वर्ष 2015 में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके तहत नए वायरस के नामों को जगहों से न जोड़ने की सलाह दी गई थी। इससे पहले इबोला और जीका वायरसों का नाम उनकी उत्‍पत्ति वाली जगहों के नाम पर रखा गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com