चीन में घातक कोरोना वायरस से 1,017 लोगो की मौत 42,708 लोग बुरी तरह बीमार

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 1,000 के पार पहुंच गई है, वहीं अब तक कुल 42,708 मामलों की पुष्टि हुई है. मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जिनेवा में  एक बैठक की है.

बैठक का उद्देश्य सभी मामलों की जांच में तेजी लाना है. इसके साथ ही दवाई और टीके उपलब्ध कराना और इसके संक्रमण को रोकना शामिल है जो पहले से ही 20 देशों तक पहुंच चुका है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक इस वायरस के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,017 तक पहुंच गई और चीन में अब तक 42,708 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं विदेशों में 390 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से सोमवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,478 नए मामलों और 108 मौतों की जानकारी मिली है, जो एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है.

सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इनमें हुबेई प्रांत में 103 और बीजिंग, तियानजिन, हीलोंगजियांग, अनहुई और हेनान में एक-एक मौत हुई है. कोरोनावायरस का केंद्र वुहान हुबेई की राजधानी है. कुल नए 2,478 मामलों में अकेले हुबेई में ही 2,097 मामले पाए गए.

आयोग ने कहा कि सोमवार को 3,536 नए संदिग्ध मामले सामने आए. आधिकारिक आकड़ों के अनुसार, नए संक्रमित मामलों में सोमवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com