चीन में अंतिम संस्कार के समय किया जाता है ऐसा गंदा काम, पूरी खबर पढ़कर नहीं होगा यकीन…

भारत में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो अंतिम संस्कार के दौरान लोग काफ़ी दुखी होते हैं। इसके उलट चीन के कुछ हिस्सों में शवयात्रा के दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो सकते हैं। जी हाँ, वहाँ शवयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर पर तेज़ आवाज़ में गाना बजता है और स्ट्रिपर्स बुलाई जाती हैं। यह चलन चीन के बाहरी हिस्सों और गाँवों में ज़्यादा दिखाई देता है। आइए जानें इसकी वजह……

फुजियान नॉर्मल यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर ख्वांग जेएनशिंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया, “कुछ स्थानीय परंपराओं में उत्तेजक नृत्य को मरने वाले की उस इच्छा से जोड़कर देखा जाता है, जहाँ वे वंश बढ़ाने का आशीर्वाद चाहते हैं।” ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, “चीन के देहाती इलाकों में शोक जताने आए लोगों के मनोरंजन के लिए कलाकारों, गायकों, कॉमेडियन और स्ट्रिपर्स को भाड़े पर बुलाकर ख़र्च करने की परंपरा ज़्यादा है।”

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना के मार्क मोस्कोवित्ज का कहना है, “ताइवान में 1980 के दौरान अंतिम संस्कार के समय स्ट्रिपर्स की मौजूदगी ने पहले लोगों का ध्यान खींचा। ताइवान में यह चलन आम हो गया, लेकिन चीन में सरकार की सख़्ती की वजह से कई लोग इस परंपरा के बारे में जानते भी नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “अंतिम संस्कार के समय स्ट्रिपर्स को बुलाने का मामला कानूनी और गैरकानूनी गतिविधि के बीच है।”

2017 में ताइवान के दक्षिणी शहर जियाजी में हुए एक अंतिम संस्कार में 50 पोल डांसर्स ने हिस्सा लिया था। वो सभी जीप की छत पर सवार थीं। उस समय एक स्थानीय नेता का अंतिम संस्कार हुआ था।

चीन की सरकार इस परंपरा के ख़िलाफ़ काफ़ी समय से सख़्ती बरत रही है, लेकिन उसका कोई फ़ायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है। चीन के सांस्कृतिक मंत्रालय ने इस रस्म को असभ्य क़रार देते हुए ऐलान किया था कि अगर कोई अंतिम संस्कार के समय लोगों के मनोरंजन के लिए स्ट्रिपर्स को किराए पर बुलाएगा, तो उसे दंडित किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com