आईएएनएस, बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। इस बीच गुरुवार शाम को बीजिंग के चांगपिंग लाइन पर एक सबवे ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए, जिससे 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने कहा कि दुर्घटना शाम को लगभग 7 बजे हुई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, आपातकालीन, अग्निशमन, स्वास्थ्य और ट्रैफिक विभागों के बचावकर्मी जानकारी पाकर फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, यह दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।
कंपनी ने दुर्घटना के लिए माफी मांगी
बीजिंग सबवे के मुताबिक, चांगपिंग लाइन के कुछ हिस्से यातायात के लिए चालू रहे। वहीं, कंपनी ने दुर्घटना के लिए माफी मांगते हुए घायल यात्रियों का इलाज करवाने की बात कही है।
बीजिंग में बुधवार से लगातार बर्फबारी
बता दें कि बीजिंग में बुधवार से लगातार बर्फबारी हो रही है। पूरी शहर बर्फ की सफेद चादर में ढंक गया है। भारी बर्फबारी होने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। सरकार ने अधिक ठंड होने की वजह से स्कूलों को बंद करने का एलान किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal