नई दिल्ली। सिक्किम से भारतीय सेना को हटाने की बात पर चीन अड़ गया है। चीन ने इस मामले में धमकी देते हुए कहा है कि यदि भारत ने सिक्किम क्षेत्र से अपनी सेना नहीं हटाई तो फिर वह मानसरोवर यात्रा नहीं होने देगा। गौरतलब है कि मानसरोवर यात्रा के नाथुला दर्रे वाले मार्ग को चीन ने बंद कर दिया है। ऐसे में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गहरा गया है। चीन सिक्किम क्षेत्र में सड़क निर्माण करते हुए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ आगे बढ़ रहा है जिसे भारतीय सुरक्षा दल ने रोका और दोनों देशों के सुरक्षाबलों की आपस में झड़प हो गई थी।
सुप्रीम कोर्ट: सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आधार की अनिवार्यता पर रोक नहीं
जिसके बाद चीन ने विवाद को और बढ़ा दिया। चीन के सैनिकों ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को रोक दिया है। एलएसी पर तनाव बढ़ गया है गौरतलब है कि भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों को रोकने के लिए मानव श्रृंखला बनाई थी। गौरतलब है कि मानसरोबवर यात्रा के लिए दिल्ली में गुजराती समाज भवन में जत्थों को रोका गया है।
यहां इनका मेडिकल चेकअप होगा जिसके बाद उन्हें 27 जून को नाथुला दर्रे के लिए रवाना किया जाएगा। जबकि चीन द्वारा नाथुला दर्रे के मार्ग में एक जत्थे को रोक दिया गया है ऐसे में दिल्ली में मौजूद यात्री चिंतित हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal