नई दिल्ली: चीन के जियांग्शी प्रांत में गुरुवार को निर्माणाधीन बिजली संयंत्र का कूलिंग टावर गिरने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए हैं। दुर्घटना स्थानीय समय से सुबह लगभग सात बजे हुई।
सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार मलबे में अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव का काम जारी है। उल्लेखनीय है की चीन में औद्योगिक दुर्घटनाएं आम हैं और वहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है। इस साल अगस्त में एक कोयले प्लांट में विस्फोट में 21 लोग मारे गए थे।