चीन के सिल्क रोड प्रॉजेक्ट पर यूरोप की संदेह भरी नजर
January 7, 2018
अन्तर्राष्ट्रीय, कारोबार
यूरोप में जहां चीन की ईस्ट-वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट को अवसर अथवा खतरे दोनों ही रूप में देखा जा रहा है, ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की अगली हफ्ते होने वाली चीन यात्रा के दौरान इस बात पर भी नजर रहेगी कि वह इसका हिस्सा बनने के लिए कितने उत्सुक हैं। चीन ने 2013 में न्यू सिल्क रोड प्लान (रेशम मार्ग योजना) शुरू किया था और तब से यूरोप में इसको लेकर बेहद दिलचस्पी और बेचैनी दोनों ही दिखी हैं।
यह योजना एशिया और यूरोप को सड़क, रेल और समुद्र के रास्ते जोड़ने से संबंधित है। फ्रांसीसी थिंक टैंक आइरिस में चीनी मामलों के विशेषज्ञ बार्थेलेमी कॉरमोंट ने कहा, ‘यह आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय संबंधों का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा होगा और इमैनुअल मैक्रों की यात्रा के दौरान सबसे अहम बिंदु भी।’ 1,000 अरब डॉलर की परियोजना को प्राचीन सिल्क रोड के आधुनिक पुनरुद्धार के तौर पर देखा जा रहा है जिसके जरिए पूर्व में दोनों पक्षों में कपड़ों, मसालों और दूसरे सामानों का व्यापार होता था। चीन में इसे वन बेल्ट, वन रोड का नाम दिया गया है।
तीन दिन के दौरे पर रविवार को चीन पहुंच रहे मैक्रों के साथ करीब उन 50 कंपनियों के प्रमुख शामिल होंगे जो चीन के साथ व्यापार करने को उत्सुक हैं। फ्रांस अब तक सिल्क रोड प्रॉजेक्ट को लेकर एहतियात बरतता रहा है, लेकिन कॉरमोंट ने कहा कि चीन के नेता मैक्रों से सकारात्मक और साफ रुख का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘अगर मैक्रों चीनी पहल से निपटने के तरीके पर फैसला लेते हैं तो पूरा यूरोप उनका अनुसरण करेगा। लेकिन यूरोप चीन की महत्वाकांक्षाओं को अलग-अलग तरह से देख रहा है।’ फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनैशनल रिलेशंस में चीन मामलों के जानकार एलिस एकमैन ने फ्रांस और जर्मनी को लेकर कहा, ‘वे लंबे समय में परियोजना के भूराजनीतिक परिणामों के बारे में खुद से पूछ रहे हैं।’ हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन ने नवंबर में बुडापेस्ट में एक शिखर सम्मेलन में कहा था, ‘कुछ लोग चीन और एशिया के उदय को चुनौती के रूप में देखते हैं। हमारे लिए यह एक बड़ा अवसर है।’
वहीं जर्मनी चीन के निवेश के पक्ष में है लेकिन उसकी कुछ आपत्तियां हैं। जर्मनी के विदेश मंत्री सिग्मार ने अगस्त में कहा था, ‘अगर हम चीन को लेकर रणनीति तैयार नहीं करेंगे तो वह यूरोप को विभाजित करने में सफल हो जाएगा।’
चीन के सिल्क रोड प्रॉजेक्ट पर यूरोप की संदेह भरी नजर 2018-01-07