पाकिस्तान ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को लेकर दी गई अमेरिका की चेतावनी को खारिज करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट से सिर्फ चीन को लाभ नहीं होगा। पाकिस्तान ने जोर देकर कहा कि परियोजना के दायरे में चीन के साथ उसके संबंध कभी नहीं टूटेंगे।

पाकिस्तान के नवनियुक्त योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि CPEC देश के लिए बोझ साबित नहीं होगा, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए औद्योगिक विकास के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करने में मदद करेगा।
बताते चलें कि CPEC को लेकर अमेरिका ने कहा था इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लंबे समय में नुकसान होगा। अमेरिका के शीर्ष राजनयिक और दक्षिण एशियाई मामलों की कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने कहा कि यदि पाकिस्तान में चीन इसी तरह बड़े बुनियादी ढांचे को विकसित करना जारी रखता है, तो इससे पाकिस्तान को बहुत कम रिटर्न मिलेगा। लिहाजा, उसकी अर्थव्यवस्था को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal