बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चीन के मुद्दे पर इस समय देश में कांग्रेस और भाजपा के बीच जो आरोप-प्रत्यारोप की घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है।
इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है। इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर विषय है। इस पर बसपा, केंद्र की भाजपा सरकार के साथ है।
बता दें कि चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने भारत की धरती की तरफ आंख उठाकर देखा है उन्हें करारा जवाब दिया जा रहा है।
मायावती ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर कहा कि एक तरफ तो देश की जनता कोविड-19 के कारण मुश्किल में है। दूसरी तरफ डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इसलिए जरूरी है कि सरकार इनके बढ़ते दामों पर नियंत्रण लगाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
