चिली में गुरुवार को एक पुलिस स्टेशन के अंदर बम धमाका हुआ। इस धमाके में 5 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि चिली के हचीचुरबा में एक पुलिस स्टेशन के लिए एक पैकेज में भेजे गए बम से ये धमाका हुआ।
इस हमले में पुलिस कमिश्नर सहित पांच अधिकारी घायल हो गए हैं। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (GOPE) के मुताबिक, जिस महिला को पार्सल भेजा गया था, उसकी पहचान कर ली गई है। घायलों में दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हैं। बम वाले पार्सल को पुलिस कमिश्नर के नाम भेजा गया था। विस्फोट के कारण आसपास के तीन कार्यालय भी क्षतिग्रस्त हो गए।
चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने इसे एक आतंकवादी हमला बताया है। उन्होंने कहा है कि, ‘यह निश्चित रूप से एक आतंकियों का काम है, क्योंकि एक पैकेट के साथ एक बम को एक पुलिस स्टेशन में भेजना आतंक फैलाने की साजिश को बता रहा है।’