कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सिर्फ अपने, अपने अतीत और गुजरात के कथित तिरस्कार की बात करते हैं और भूल जाते हैं कि वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।
चिदंबरम ने लिखा कि मोदी बेरोजगारी, निवेश कम होने, महंगाई पर बात क्यों नहीं करते हैं? असल में उनके पास कोई जवाब है ही नहीं। चिदंबरम ने यह भी लिखा कि गुजरात चुनाव सिर्फ मोदी के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि जिस अच्छे दिनों का उन्होंने वादा किया था वह 42 महीनों के बीत जाने के बाद भी नहीं आए हैं।
सरदार पटेल का जिक्र करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने लिखा कि पीएम और बीजेपी बार-बार सरदार पटेल का जिक्र करते हैं लेकिन असल में उन्होंने बीजेपी से जुड़े संगठन RSS और उसकी विचारधारा का कभी समर्थन नहीं किया था।
चिदंबरम ने आगे लिखा कि मोदी भूल गए हैं कि गांधी जी भारतीय थे और गुजरात के बेटे थे। वह भारत के राष्ट्रपिता हैं और हमेशा रहेंगे, और उन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए कांग्रेस का ही इस्तेमाल किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal