हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले जिला भर के चिकित्सक बुधवार को हड़ताल पर रहे। चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि मरीजों की परेशानी को देखते एमएस डॉ. कंवर सिंह ने ओपीडी में मरीजों को देखना शुरू कर दिया। उधर चिकित्सकों ने अस्पताल प्रांगण में एकत्रित होकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। जिला प्रधान डॉ. अनिल यादव ने बताया कि बुधवार को ओपीडी सेवा ही बंद है और इमरजेंसी में मरीजों को देखा जा रहा है। अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो 29 दिसंबर को इमरजेंसी सहित अन्य ओपीडी भी बंद कर दी जाएगी।
मरीज ओपीडी के बाहर काटते रहे चक्कर
नागरिक अस्पताल में सुबह से मरीज पहुंचने शुरू हो गए थे। उन्हें अस्पताल में आने के बाद पता चला कि चिकित्सकाें की हड़ताल है। इनमें से अनेक मरीज ऐसे थे जो करीब 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि मरीजों की समस्या को देखते हुए एमएस ने ओपीडी में मरीजों को देखना शुरू कर दिया था। जिससे मरीजों को थोड़ी राहत जरूर मिली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal