चालान पेश करने की एवज में 4500 रुपये ली रिश्वत, सहायक सब-इंस्पेक्टर पर केस दर्ज

फिरोजपुर। विजिलेंस टीम ने थाना फाजिल्का सदर अधीन पड़ती पुलिस चौकी मंडी लाधूका में तैनात रहे सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) प्यारा सिंह के विरुद्ध 4500 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
विजिलेंस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पंजाब पुलिस एएसआई (अब सेवामुक्त) के खिलाफ यह मुकदमा फाजिल्का जिले के कस्बा मंडी लाधूका के निवासी वीरू सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पोर्टल पर दर्ज करवाई गई आनलाइन शिकायत की जांच उपरांत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने फाजिल्का सदर थाने में एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाया था और उक्त एएसआई इस मामले में जांच अधिकारी था। एएसआई इस केस संबंधी अदालत में सप्लीमेंटरी चालान पेश करने के बदले फरवरी महीने के दौरान अलग-अलग दिनों में 2500 और 2000 रुपये ले चुका है। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की मांग करते समय उक्त एएसआई के साथ हुई बातचीत रिकाॅर्ड कर ली थी, जो उसने सबूत के तौर पर विजिलेंस को सौंप दी थी। अब विजिलेंस की तरफ से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com