मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने चार्टर्ड एकाउंटेंट, प्रोग्रामर एवं एकाउंट्स ऑफिसर पदों पर भरी के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें .
शैक्षिक योग्यता – इंजीनियरिंग डिग्री (सीएस / आईटी) / एमसीए / एम.एससी. (सीएस / आईटी) / सीए / आईसीडब्ल्यूए + 2 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 07 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant)
2. प्रोग्रामर (Programmer)
3. एकाउंट्स ऑफिसर (Accounts Officer)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 16-01-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-11-2016 के अनुसार 21-35
नोट– आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए विज्ञापन देखें
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट और एक्सपीरिंयस में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 44,000 /- रुपये
पोस्ट 2 – 40,000 /- रुपये
पोस्ट 3 – 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे
अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर जाएं –
http://mponline.gov.in/Quick%20Links/Recruit_MPPMCL/Jabalpur/Doc/R1.pdf
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal