चश्मिश पार्टनर के साथ इन बातों का रखें ध्यान

चश्मिश पार्टनर के साथ इन बातों का रखें ध्यान

चश्मा उन एसेसरीज में शामिल है जो सिम्पल से लुक को भी स्टाइलिश बना देता है. जिन्हे चश्मा नहीं लगा होता है. वह चश्मे को बहुत कुल समझते है. किन्तु एक तरफ इस बात पर भी ध्यान दे, जिनकी चश्मे के बिना दुनिया धुंधली नजर आती है, उन्हें कैसा लगता है इस बात पर भी जरा गौर करे. यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को डेट कर रहे है जिसे नंबर का चश्मा लगा हो और आपको चश्मे के कारण असहज महसूस हुआ हो तब इन बातो का जरूर ध्यान रखे.चश्मिश पार्टनर के साथ इन बातों का रखें ध्यान

यदि आपकी पार्टनर कॉन्टेक्ट लेंस इस्तेमाल नहीं करती है तब ये न सोचे कि आप उसके साथ 3डी मूवीज नहीं देख सकते. यदि वह आपकी ख़ुशी के लिए अपने चश्मे के ऊपर 3डी चश्मापहन ले तो उन पर हंसने के बजाय शुक्रिया अदा करे. यदि वह चश्मा खो दे, तो बिना चश्मे के कोई भी एक्टिविटी सही तरीके से करने में उन्हें परेशानी आती है, ऐसी स्थिति में उनसे बात करते रहे ताकि उनका मनोबल बढे.

खाना खाने के तरीके से जाने अपने पार्टनर की पर्सनैलिटी के बारे में

आपकी साथी यदि हाई पावर ग्लासेज पहनती है तब उनके साथ स्वीमिंग, झील या समुद्री लहरों के साथ खेलना थोड़ा मुश्किल है. कोशिश करे कि ऐसी जगहों पर उनके साथ न जाए ताकि रिश्ता खराब न हो. यदि फिर भी आपकी जिद है कि इन जगहो पर जाकर आप एन्जॉय करे तो विकल्प में लेंस का इस्तेमाल करने की सलाह पार्टनर को दे.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com