चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है

competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

10वीं पास से लेकर डिप्लोमा तक के लिए मेट्रो में बम्पर भर्तियांप्रश्न- भारत में सर्व प्रथम नगरीय निकाय की स्थापना कहा हुई ?
उत्तर मद्रास (चेन्नई )

प्रश्न –ब्रिटिश सरकार ने भारत विभाजन की घोषणा कब की ?
उत्तर 3 जून 1947

प्रश्न- सिन्धु घाटी सभ्यता (हड्डपा सभ्यता )  के किस पुरातत्त्व स्तःल को सिन्धु का बाग या मुर्दों का टीला कहा जाता है ?
उत्तर मोहनजोदडो

प्रश्न- प्रभावती गुप्ता की माता कोन थी ?
उत्तर कुवेर नागा जो चन्द्र गुप्त दिवतीय की पत्नी थी

प्रश्न- गाँधी इरविन पैक्ट का प्रारूप किसने तैयार किया ?
उत्तर हर्बर्ट इमर्सन

50 वर्ष तक के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी, करें अप्लाई

प्रश्न- भारत का प्रथम उर्दू समाचार पत्र कोन सा था ?
उत्तर डेल्ही उर्दू अख़बार

प्रश्न- सेर्वंट्स ऑफ़ इंडिया सोसायटी की स्थापना किसने की ?
उत्तर गोपाल कृष्ण गोखले

प्रश्न –भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन (1916) जिसमे कांग्रेस का एकीकरण हुआ की
अध्क्षता किसने की ?

उत्तर अम्बिका चरण मजुमदार

प्रश्न –अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किसने और कब की ?
उत्तर नबाब सलीमुल्लाह खा ने 1906  में ढाका की

प्रश्न –अकबर के शासन में राजकीय भाषा क्या थी ?
उत्तर फारसी

प्रश्न –विजय नगर साम्राज्य की प्रथम और दिवतीय राजधानी कोन सी थी ?
उत्तर हम्पी और पेनुकोंडा

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 1000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी…

प्रश्न- किस मुग़ल सम्राट के शासन काल में हिन्दू  मंसबदारो  की संख्या सर्वाधिक थी ?
उत्तर औरंगजेब

प्रश्न- बाबर का मकबरा कहा स्थित है ?
उत्तर काबुल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com