अमेरिका में टेक्सास राज्य के व्हाइट सेटलमेंट शहर के एक गिरजाघर (चर्च) में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे वेस्ट फ्रीवे चर्च ऑफ क्राइस्ट में गोलीबारी की खबरों पर जवाबी कार्रवाई की।
एम्बुलेंस सेवा मेडस्टार मोबाइल हेल्थकेयर की प्रवक्ता मकारा ट्रस्टी ने बताया कि घटनास्थल पर कम से कम दो लोग मृत पाए गए वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
फोर्ट वर्थ फायर डिपार्टमेंट के माइक ड्रिवदहल ने बताया कि हालात काबू में है और समुदाय को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि बंदूकधारी उन तीनों में से ही कोई एक है जिन्हें गोलियां लगी है।