चर्चा में छाई है यह बिल्ली, अपने मालिक के साथ करती है सफर

आजकल कई तरह के लोग हैं जो अपने अजीबो-गरीब काम के लिए मशहूर हैं। ऐसे में इस बीच चर्चा में हैं Cathode नाम की यह क्यूट बिल्ली। यह बिल्ली अपने रोमांच के लिए चर्चा हैं। इस बिल्ली को अपने मालिक रैमी को के साथ नए-नए सफर पर जाना पसंद है और यह बिल्ली इसी के चलते चर्चाओं में है। आपको बता दें कि रैमी ने कैथोड को कुछ साल पहले ही गोद लिया था और धीरे-धीरे उन्होंने महसूस किया कि उनकी ये पालतू कैट बाहर घूमना कुछ ज्यादा ही पसंद करती है।

ऐसे में रैमी ने बिल्ली को अपने साथ सफर पर ले जाना शुरू कर दिया। अब तो रैमी ने बिल्ली के लिए खास हेलमेट भी बना दिया और दोनों हेलमेट पहनकर अब सफर पर निकलते हैं। सफर के दौरान रैमी बिल्ली को अपने साथ बैग में टांगकर खूब सफर करते हैं। वैसे आपको यह जानने के बाद हैरानी होगी कि रैमी ने अपने साथ-साथ बिल्ली को भी पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग जैसे एडवेंचर का कराए है।

वहीँ बाइक और साइकिल राइड के लिए रैमी ने उसके लिए अलग तरीके के चश्मे भी बनाए हैं। इसी के साथ आज के समय में कैथोड सोशल मीडिया पर खासी चर्चित हो चुकी है। रैमी का कहना है वह अपनी पालतू बिल्ली को अपार्टमेंट वाली लाइफ तक सीमित नहीं रखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपनी बिल्ली को नए सफर पर ले जाने की शुरुआत की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com