यहां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे मंदिर के बारे में जो असाधारण है। इस मंदिर के बारे में लोगों का मानना है कि इसे शिवभक्त भूतों ने बनाया है।
बात सुनने में अजीब जरूर लगती है, लेकिन शास्त्र कहते हैं कि भगवान शिव भूतों के अधिपति हैं, इसलिए वे भूतेश्वर भी कहलाते हैं। कहते हैं इस विशाल मंदिर को भूतों ने एक ही रात में बना दिया था।
अब इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो नहीं पता लेकिन लोगों का ऐसा ही कहना है।लोग बताते हैं कि इस मंदिर को लगभग ढाई सौ साल पहले बाबरा नामक के भूत ने किया था। बाबरा भूत ने इस मंदिर को मात्र एक रात में बनाकर खड़ा कर दिया था। भूतों के द्वारा बनाया गया गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में स्थापित है और यह नवलखा मंदिर के नाम से विख्यात है. इस मंदिर की सुन्दरता किसी का भी मान मोह लेती है। इस मंदिर में सोमनाथ मंदिर और खजुराहो मंदिर, दोनों की विशेषताएं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal