ऐलोवेरा के के कई लाभ आप जानते होंगे और ये सेहत के साथ-साथ ब्यूटी में भी काम आता है. बाजार में उपलब्ध ऐलोवेरा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन इनमें केमिकल भी पाया जाता हैं जिसके चलते यह नुकसानदायक हो सकते है। पर आपको बता दें, ऐलोवेरा से बना नेचुरल साबुन आप घर में ही बना सकते हैं, इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

आवश्यक सामग्री
– ऐलोवेरा पल्प 110 ग्राम
– कास्टिक सोडा 110 ग्राम
– जैतून का तेल 750 मिली
– पानी 250 मिली
– लैवेंडर या गुलाब तेल
ऐलोवेरा सोप बनाने की विधि
– पानी को उबाल लें. गर्म पानी को एक प्लास्टिक के कंटेनर में डाल दें.
– इस प्लास्टिक के कंटेनर में कास्टिक सोडा मिलाएं.
– इस मिश्रण को अब अच्छे से मिक्स कर लें और करीब – एक घंटे तक ठंडा होने के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब तक यह मिश्रण ठंडा होता है, आप एक चाकू की सहायता से ऐलोवेरा को काटकर उसके अंदर से ऐलोवेरा पल्प निकाल लें.
– ऐलोवेरा पल्प को अच्छी तरह से मैश कर लें.
– अब माइक्रोवेव में ऑलिव ऑयल को गर्म कर लें.
– जब मिश्रण ठंडा होने लगे, तब इसमें धीरे-धीरे ऑलिव ऑयल डालें.
– जब तक मिश्रण ठंडा ना हो, इसे एक ही दिशा में हिलाते रहे.
– इस मिश्रण में अब ऐलोवेरा मिलाकर इसे अच्छी तरह हिलाएं.
– जब मिश्रण सेट हो जाए तब इसमें अपनी इच्छा के अनुसार आवश्यक तेल जैसे कि गुलाब, लैवेंडर आदि मिलाएं.
– आखिर में जब यह मिश्रण एक जैसा हो जाए तब इसे किसी गहरे या बड़े सांचे में डाल दें.
– अगले दिन जब यह मिश्रण ठोस हो जाए, इसे चाकू से टुकड़ों में काट लें.
– ऐलोवेरा सोप अब तैयार है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले 15 या 30 दिन का समय दें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal