चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, जानिए

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, जानिए

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए मेयर पद की उम्मीदवारी की घोषणा में कांग्रेस ने भाजपा से पहले बाजी मार ली और दिग्गजों को मैदान में उतारा। मंगलवार सुबह ही कांग्रेस ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल की सहमति से अपने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, जानिए

कांग्रेस ने मेयर पद के लिए देवेंद्र सिंह बबला, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए शीला फूल सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए रविंदर कौर गुजराल का नाम फाइनल कर दिया है जो कि मंगलवार दोपहर तीन बजे नगर निगम में नामांकन दाखिल करेंगे। बुधवार को नामांकन भरने की अंतिम तारीख है।

9 जनवरी को तीनों  पदों के लिए चुनाव होने है हालाकि भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार देर शाम को करेगी जो कि बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा में मेयर पद के लिए अरुण सूद और देवेश मौदगिल में टक्कर है। एक का नाम फाइनल होने पर दूसरे गुट की नाराजगी भी सामने आएगी। इस चुनाव में सांसद किरण खेर भी वोट डालेगी। नगर निगम के कुल 26 पार्षद मतदान करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com