घर में यूं आसानी से बनाएं चॉकलेट बर्फी…

 NEW DELHI: Chocolate भला किसे पसंद नहीं होती। बडे़ हों या फिर बच्‍चे,अगर उन्‍हें चॉकलेट बर्फी बना कर खिलायी जाए तो वह आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

 आज हम आपको अपनी पाकशाला में बनाना सिखाएंगे chocolate burfi, जो बनाने में जितना आसान हैं। खाने में उतनी ही tasty।
आवश्यक सामग्री –
250 ग्राम कोको पाउडर 1 कप गुड पाउडर choco4
1 चम्‍मच इलाची 3-4 बड़ा चम्‍मच घी
1 कप उपमा रवा (हल्‍का भुना हुआ) 1/2 कप स्‍किम्‍ड मिक्‍ल 
1 कप घिसा हुआ नारियल1/2 कप काजू और बादाम सजाने के लिये 
विधि -कोको पाउडर को दूध के साथ मिलाएं। फिर एक पैन में इस मिश्रण के साथ भुना हुआ रवा, नारियल, गुड, घी, इलायची तब तक मिलाएं जब तक यह पेस्‍ट गाढा ना हो जाए। अब एक प्‍लेट पर घी लगाएं और उस पर इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से फैला दें और ठंडा होने के लिये रख दें। इस बर्फी को छोटे टुकड़ों में काटे और इसके ऊपर मेवे को डालकर सर्व करें। लीजिए तैयार है आपकी चॉकलेट बर्फी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com