वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार, कुछ उपाय करने से जीवन को फिर से ऊर्जावान और समृद्धि वाला बना सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनके करने से आपको कभी धन की कमी नहीं होगी…

इस दिशा में रखें एक्वेरियम
प्राचीन काल से ही मछलियों को धन का वाहक माना जाता है। धन प्राप्ति के लिए एक्वेरियम को सदैव घर के उत्तर-पूर्व कोने में रखना चाहिए। एक्वेरियम में आप काले और गोल्ड रंग की फिश अवश्य डालें। माना जाता है कि मछलियों का निरतंर गतिमान रहने से धन का भी गतिमान रहता है।
घर में आती है सुख-समृद्धि
कमरे की खिड़कियों में क्रिस्टल लगाने से सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है। जब सूर्य का प्रकाश उन पर पड़ता है तो यह सुंदर इंद्रधनुष का निर्माण करते हैं। जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal