हमारा यकीन मानिये कि अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आपको महंगे हेयर प्रोडक्ट लगाने की जरुरत नहीं है क्योकि आपके घर पर ही ऐसी चीज़ें मौजूद हैं जो आयुर्वेद के अनुसार आपका गंजापन तुरंत ही दूर कर सकता है। आज कल महिलाओं के बीच में आयुर्वेदिक प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय बन रहे हैं तो ऐसे में हमने सोंचा कि क्यों ना आपको उन आयुर्वेदिक चीजों के बारे में बताएं, जिससे बालों की खूबसूरती बढेगी और गंजे लोंगो की खोपड़ी पर बाल उगाने के काम आएगा। तो आप भी आजमाए ये आयुर्वेदिक उपचार…
भृंगराज
यह बालों का झड़ना रोकने और बालों को घना बनाने में भी यह बेहद उपयोगी होता है। इसके इसी गुण के कारण हर हेयरकेयर उत्पाद में जरुर इस्तेमाल किया जाता है। इस तेल का प्रभाव आपको काफी जल्दी देखने को मिल सकता है।
सामग्री- 5-6 सूखा भृंगराज पाव लगाने का तरीका इन पत्तियों को थोड़े से पानी के साथ मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को सिर पर लगा कर 20 मिनट तक रखें। फिर आप इसे शैंपू से धो लें। इसके पेस्ट में तुलसी या आमला भी मिक्स किया जा सकता है।
कितनी बार लगाएं: हफ्ते में तीन बार
आंवला
आंवला रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है, रूसी (डैंड्रफ) को दूर करता है तथा सिर की त्वचा के रोम छिद्रों को खोलता है जिससे सिर की त्वचा से प्राकृतिक तेलों का उत्पादन होता है।
सामग्री
4 या 5 आंवले ½ कप नारियल का तेल लगाने का तरीका- आंवले को छोटे छोटे टुकड़ों में काटें तथा इसे उबलते हुए नारियल के तेल में डालें। इस घोल को छानें तथा इसे एक एयर टाईट डिब्बे में रखें। नहाने से पहले इस मिश्रण से सिर की त्वचा की मालिश करें। इसे 15 मिनिट तक लगा रहने दें तथा बाद में सिर को शैंपू से धो डालें।
कितनी बार लगाएं: इसे हफ्ते में तीन बार लगाएं।
नीम
नीम का रेगुलर यूज़ आपके सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढाएगा और बालों की जड़ों को मजबूत करेगा। यह रूसी से भी छुटकारा दिलाता है।
सामग्री
मुठ्ठीभर नीम की पत्तियां 2 कप पानी बनाने की विधि- नीम की पत्तियों को 15 मिनट के लिये पानी में उबाल लें और फिर ठंडा करने के लिये रख दें। जब पानी ठंडा हो जाए तब इसे छान लें। बालों को शैंपू करने के बाद इस पानी से बालों को दुबारा गीला कर लें। इसके बाद बालों को किसी भी तरह से ना धोएं।
कितनी बार प्रयोग करें: हफ्ते में तीन बार आप चाहें तो नीम के पावडर का पेस्ट बना लें और बालों को शैंपू करने से 30 मिनट पहले लगाएं।
रीठा
रीठा को पुराने जमाने से ही बालों की ग्रोथ बढाने के लिये प्रयोग करते हुए लाया जा रहा है। आप चाहें तो इससे रोजाना ही अपने बालों को धो सकती हैं।
सामग्री-
मुठ्ठीभर रीठा 2 कप पानी बनाने का तरीका रात में 2 कप गरम पानी में रीठा को भिगो कर रख दें। सुबह इसी पानी को रीठा सहित 15 मिनट के लिये उबाल लें और फिर ठंडा करने के लिये रख दें। पानी को छान लें और अपने बालों को गीला कर के आधा रीठा का जल लें और उससे अपने सिर को 5 मिनट के लिये मसाज करें। उसके बाद दुबारा फिर इससे अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं।
कितनी बार लगाएं: इसे आप हर दूसरे दिन प्रयोग कर सकती हैं।