बिग बॉस के घर से हितेन तेजवानी जा चुके हैं. अब एक बार फिर नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होने वाला है. लेकिन इस बार घर के एक सदस्य को छोड़ कर बाकी सभी सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है. दरअसल, घर के सदस्य खुद को ओवरस्मार्ट समझते हैं वो घर में मौजूद सभी कैमरों को भूल आपस में नॉमिनेशन की बातें कोड वर्ड्स में करते हैं.
जो कि बिग बॉस को पसंद नहीं आता. जिसके बाद बिग बॉस अनाउसमेंट करते हैं कि 12वें सप्ताह में सभी को नॉमिनेशन के लिए प्लानिंग करते हुए देखा गया है इसलिए घर के 7 सदस्यों को खुद बिग बॉस नॉमीनेट करते हैं. केवल हिना खान सेफ हैं.
Gharwalon ne ki khul kar nominations ki planning! Kya hoga iska anjaam? Janne ke liye dekhiye #BB11 aaj raat 10:30 PM. #BBSneakPeek pic.twitter.com/vGTI7d65Nc
— ColorsTV (@ColorsTV) December 18, 2017
बता दें कि हितेन तेजवानी घर से बाहर हो चुके हैं. हितेन खुद को बाहर जाने का जिम्मेदार शिल्पा शिंदे को मानते हैं. क्योंकि शिल्पा ने प्रियांक का साथ दिया था. जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा.