नई दिल्ली :दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में आम जनजीवन पर कोहरे की मार पड़ रही है। घने कोहरे की वजह से जहां कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं वहीं कई घंटों लेट चल रही हैं।
– कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और यहां से उड़ान भरने वाली कई इंटरनेशनल और नेशनल फ्लाइट्स भी लेट हुईं हैं।
– राजधानी में बुधवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में भी कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है और दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कोहरा काफी घना होगा।
– खराब विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से आठ इंटरनैशनल फ्लाइट्स लेट हुई हैं और तीन को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा पांच डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी लेट हुई हैं। कोहरे के कारण 81 ट्रेनें लेट चल रही हैं, 21 के समय में तब्दीली की गई है और तीन ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं।
– कोहरे की वजह से जो इंटरनैशनल फ्लाइट्स लेट हुई हैं उनमें बगदाद-दिल्ली वाया लंदन, अबू धाबी-दिल्ली, मस्कट-दिल्ली वाया जयपुर, दुबई-दिल्ली वाया जयपुर, कुवैत-दिल्ली, अदीस अबाबा-दिल्ली, फ्रैंकफर्ट-दिल्ली, बर्मिंघम-दिल्ली आदि प्रमुख हैं। जो डोमेस्टिक फ्लाइट्स लेट हुई हैं, उनमें हैदराबाद-दिल्ली, अहमदाबाद-दिल्ली, अमृतसर-दिल्ली, देहरादून-दिल्ली, जयपुर-दिल्ली, लखनऊ-दिल्ली, बेंगलुरु-दिल्ली, मुंबई-दिल्ली आदि प्रमुख हैं।
– कोहरे के कारण जो ट्रेनें लेट चल रही हैं, उनमें उत्तर संपर्क क्रांति (तीन घंटे से ज्यादा), जबलपुर-नई दिल्ली सुफरफास्ट एक्सप्रेस ( चार घंटे से ज्यादा), नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (चार घंटे से ज्यादा), शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस (सात घंटे के करीब), दरभंगा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (आठ घंटे से ज्यादा), पटना राजधानी एक्सप्रेस (पांच घंटे से ज्यादा) आदि प्रमुख हैं।