ग्रीम स्वान बोले- गेंद स्विंग नहीं होने पर टीम इंडिया कर सकती है वापसी

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि अगर अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में गेंद स्विंग नहीं लेती है, तो भारतीय टीम मजबूती से वापसी करेगी.

भारतीय टीम वनडे सीरीज 1-2 से हार गई. अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक अगस्त से बर्मिंघम में खेली जाएगी. स्वान ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम वापसी कर सकती है.

उन्होंने कहा,‘गेंद यदि स्विंग नहीं लेती है, तो इंग्लैंड को बाद में रिवर्स स्विंग पर निर्भर रहना होगा. जेम्स एंडरसन पुरानी गेंद से वह कमाल नहीं कर सकते, क्योंकि जब तक गेंद रिवर्स स्विंग लेने लगेगी, कोहली के 60-70 रन बन जाएंगे.’

उन्होंने कहा,‘गेंद के स्विंग लेने पर इंग्लैंड आसानी से सीरीज जीत जाएगा. इंग्लैंड के पास टेस्ट सीरीज में अच्छा स्पिन आक्रमण नहीं है, लिहाजा भारत का पलड़ा उसमें भी भारी रहेगा.’

स्वान ने कहा कि आर. अश्विन या रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को पहले टेस्टमें उतारना चाहिए. कुलदीप ने सीमित ओवरों के पांच मैचों में 14 विकेट झटके.

उन्होंने कहा,‘यदि मैं भारतीय होता, तो चाहता कि कुलदीप टेस्ट खेलें. इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी गुगली भांप नहीं पा रहे हैं. भारत अगर इस गेंदबाज को चतुराई से इस्तेमाल करे, तो वह कहर बरपा सकता है. इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है और उस पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहिए.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com